NIRF ने जारी की वर्ष 2020 की यूनिवर्सिटी रैंकिंग….

नई दिल्ली: National Institutional Ranking Framework (NIRF) ने कल 11 जून को वर्ष 2020 की यूनिवर्सिटीज रैंकिंग की सूची जारी कर दी है । पिछले वर्ष यह सूची अप्रैल महीने में ही जारी कर दी गयी थी इस बार Covid-19 के चलते कुछ विलम्ब हुआ। मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय द्वारा जारी इस सूची के अनुसार वर्ष 2020 में भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है जबकि जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय क्रमशः दूसरे और तीसरे पायदान पर रहे।

इस सूची में MHRD द्वारा देश भर की यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूट को शामिल किया जाता है और इनको रैंक दी जाती है यह रैंक इंजीनियरिंग, प्रबंधन, फार्मेसी, कानून, चिकित्सा विश्वविद्यालय/संस्थान इत्यादि कैटेगरी में दी जाती है। हालांकि 2016 में सिर्फ चार श्रेणियों में ही इस रैंकिंग की घोषणा हुई थी।

इस वर्ष प्रबंधन कैटेगरी में भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद (IIM-Ahmedabad) को प्रथम स्थान मिला है जबकि IIM-Banglore एवं IIM-Culcutta क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे Technology Institutes में IIT-Madras को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है और पिछली बार की तरह मेडिकल क्षेत्र में AIIMS ने अपने प्रथम स्थान को बरकरार रखा है।

2020 की टॉप 25 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट कुछ इस प्रकार है:-

रैंक 1- भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर

रैंक 2- जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय

रैंक 3- काशी हिन्दू विश्वविद्यालय

रैंक 4- अमृता विश्व विद्यापीठं

रैंक 5- जादवपुर विश्वविद्यालय

रैंक 6- हैदराबाद विश्वविद्यालय

रैंक 7- कलकत्ता विश्वविद्यालय

रैंक 8- मणिपाल अकादमी ऑफ़ हायर एजुकेशन

रैंक 9- सावित्री बाई फुले पुणे विश्वविद्यालय

रैंक 10- जामिया मिलिया इस्लामियां

रैंक 11- दिल्ली विश्वविद्यालय

रैंक 12- अन्ना विश्वविद्यालय

रैंक 13- भरतियार विश्वविद्यालय

रैंक 14- होमी भाभा नेशनल इंस्टिट्यूट

रैंक 15- बिडला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस

रैंक 16- वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी

रैंक 17- अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय

रैंक 18- इंस्टिट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी

रैंक 19- आन्ध्रा विश्वविद्यालय

रैंक 20- शिक्षा ‘ओ’ अनुसंधान

रैंक 21- जामियाँ हमदर्द

रैंक 22- यूनिवर्सिटी ऑफ़ मद्रास

रैंक 23- केरल विश्वविद्यालय

रैंक 24- कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी

रैंक 25- शंमुघा आर्ट साइंस कॉलेज एंड रिसर्च एकेडमी

NIRF की 2018 एवं 2019 की रैंकिंग में भी भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर ने पहला स्थान हासिल किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *