पत्रकारिता दिवस: वैश्विक महामारी के दौर में अनिवार्य सेवाएँ “बैंकिंग” और “मीडिया”
VOB Desk
आज दिनांक 30.05.2020 राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय मदुरै और चेन्नै मेट्रो क्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान में वैश्विक महामारी के दौर में अनिवार्य सेवाएँ “बैंकिंग” और “मीडिया” पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार का औपचारिक शुभारंभ चेन्नै मेट्रो क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख श्री चेलापथी नायडू के उद्बोधन से हुआ। वेबिनार में विशेषज्ञ वक्ता के रूप में डॉ. सूर्य बली प्रसाद लेखक, कवि, चिंतक, एम.फिल स्वर्ण पदक विजेता, मुख्य अधिकारी (राजभाषा) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय बेंगलुरु उपस्थित हुए।
डॉ सूर्य बली प्रसाद जी ने कहा कि “आज कोरोना महामारी काल में हमारी ज़िम्मेदारी बनती हैं कि हम अपने परिवार, समाज, देश और दुनिया के एक एक इंसान के बचाव की कोशिश करें। जब तक इसके इलाज के लिए दवाइयाँ उपलब्ध नहीं हो जाती हमें स्वास्थ्य विशेषज्ञों की राय के मुताबिक़ अपने को, अपने समाज के लोगों को बचाने की ज़रूरत है। इस कार्य में मीडिया को अपनी महती भूमिका भी निभानी होगी। मीडियाकर्मी सच्चाई को जनता के सामने पेश करने में अपना योगदान दें एवं देश और दुनिया से इस महामारी के उपर विजय प्राप्त करने में अपनी भूमिका निभाए। बैंक कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर जनता के बीच आर्थिक मोर्चे पर अपना योगदान दे रहे हैं जिसकी हमें सराहना करनी चाहिए”।
इस वेबिनार में देश के विभिन्न प्रदेशों से छात्रों, शिक्षकों और बैंकर्स समेत 148 प्रतिभागियों ने पंजीकरण किया। वेबिनार का संचालन चेन्नै मेट्रो क्षेत्र 1 के राजभाषा अधिकारी योगेश मिश्रा द्वारा किया गया। तकनीकी रूप से कार्यक्रम की रूपरेखा और धन्यवाद ज्ञापन मदुरै क्षेत्र के राजभाषा अधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर चेन्नै अंचल के राजभाषा परिवार की मुखिया श्रीमती गौरी वी एम भी उपस्थित रहीं और पूरे वेबिनार को सफल बनाने में अपना मार्गदर्शन दिया।
इस बेबीनार का विषय’कोरोना काल में बैंकिंग और मीडिया की सहभागिता’
डॉ. सुरबाली प्रसाद जी के शब्दों के माध्यम से हम सभी ने बैंकिंग और मीडिया की सहभागिता को एक विस्तृत पृस्ठभूमि पर समझने का प्रयास कियाI उन्होंने बड़े ही भावपूर्ण ढ़ग से मीडिया और बैंकिंग सेवा में कार्यरत सभी क्रमचारियों का सम्मान जताया और साथ ही हौसला अवजायी भी किया I उन्होंने अपने स्वर्ण शब्दों के माध्यम से हम सभी देशवासियों को सम्बोधित करते होते कहा की जिस तरह हम आज इस महामारी के समय में अपने परिवार के प्रति सहानुभूति और एक चिंता व्यक्त करते है, उनकी सलामती की दुआ माँगते हैं, ठीक उसी प्रकार उन कर्मचारियों के प्रति उतना ही सम्मान और प्रेम और सम्मान देना हमारा कर्तव्य बनता है I
मेरा यह मानना है कि इस बेबीनार के माध्यम हम सभी उन बैंकिंग और मीडिया कर्मियों को सतबार नमन करना चाहिए, जो कुछ लोग अपने परिवार से दूर, या अपने परिवार को प्राथमिकता ना देकर भारत की एक सौ तीस करोड़ जनता के लिए ढाल बनकर अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए उस वक़्त घर से ऑफिस तक का सफर तय कर हमारी जरूरतों का ख्याल कर हर रोज कोरोना से लड़ने घर परिवार को पीछे छोड़ कर निकला करते हैं, तो क्या हमारी इतनी सी भी जिम्मेदारी नहीं बनती की हम घर बैठे ही सही उनका सम्मान करें, उनके काम को सराहेI
मैं उन सभी बैंकिंग और मीडिया कर्मियों को सतत नमन करती हूँ I🙏🙏जय हिन्द
आशा करती हूँ कि..
शक्तिवीर सिंह और योगेश कुमार मिश्रा जी द्वारा आगे भी ऐसे विषयो पर क्रार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे, जिससे हम सभी हमारे आस पास घटित देश की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा होI और हम सभी को पुनः किसी विद्वान को सुनने का मौक़ा मिले साथ साथ हमें भी इस प्रकार की चर्चाओं पर खुल कर बात करने का मौक़ा फिर मिल सकेI
मैं तहे दिल से शक्ति वीर सिंह जी और योगेश कुमार मिश्रा जी का आभार प्रकट करती हूँI🙏