उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध क्वांटम विश्ववद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह
Team VOB
कुलसचिव डॉ मनीष द्वारा शैक्षणिक जत्थे की अगुवाई के साथ क्वांटम विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह शनिवार 27/11/2021 को विश्ववद्यालय के श्यामजी सभागार में आयोजित किया गया. दीक्षांत समारोह के इस भव्य आयोजन में 624 छात्रों को विभिन्न पाठ्यक्रमों में स्नातक, स्नातकोत्तर व डिप्लोमा में उपाधि प्रदान की गयी. इसमें 1 छात्रा को चांसलर पदक, 12 छात्रों को स्वर्ण पदक, 7 को रजत पदक और 4 छात्रों को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया. दीक्षांत समारोह के इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, विशिष्ठ अतिथि त्रिनिदाद-टोबैगो गणराज्य के उच्चायुक्त डॉ रोजर गोपॉल एवं IMT गाज़ियाबाद के निदेशक डॉ विशाल तलवार उपस्थित रहे. इस आयोजन के अवसर पर क्वांटम विश्वविद्यालयके कुलाधिपति श्री अजय गोयल, कुलपति डॉ विवेक कुमार, क्वांटम स्कूल ऑफ़ बिज़नेस के निर्देशक डॉ राकेश प्रेमी, क्वांटम स्कूल ऑफ़ टेक्नोलॉजी के निर्देशक डॉ गुलशन चौहान, कुलसचिव डॉ मनीष के अलावा शिक्षा जगत के कई नामचीन शिक्षाविद, पत्रकार, उद्योग जगत के कई हस्तियों के अलावा सरकारी संस्थाओं के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थिति रहे. दीक्षांत समारोह के इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि, कुलाधिपति, कुलपति, कुलसचिव, शिक्षाविदों एवं अन्य शिक्षकों द्वारा गाजे-बाजे के साथ शैक्षणिक जत्था निकाला गया. विश्वविद्यालयके कुलपति डॉ विवेक कुमार ने उत्तराखंड के राज्यपाल महामहिम गुरमीत सिंह के ज्ञापित सन्देश को पढ़कर सुनाया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय ने श्री रक्षित टंडन जी को साइबर सिक्योरिटी विषय पर सराहनीय शैक्षणिक योगदान के लिए मानद उपाधि से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर छात्रों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा था.
दीक्षांत समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं सरस्वती वंदना से किया गया. तत्पश्चात विश्वविद्यालयके कुलगीत गायन को प्रस्तुत किया गया. क्वांटम विश्वविद्यालयके कुलाधिपति ने दीक्षांत समारोह के उद्घाटन के साथ औपचारिक शुरुआत की घोषणा की और भविष्य की शुभकामनाओं के साथ डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनायें दीं, कुलपति डॉ विवेक कुमार ने विश्वविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अपनी रिपोर्ट में उन्होंने अनुसंधान, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छात्रों की उपलब्धियों और समग्र विकास के लिए एक गतिशील पाठ्यक्रम के विकास पर प्रकाश डाला। उन्होंने उल्लेख कि यह क्वांटम विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह है, विश्वविद्यालयके पूरे परिवार के लिए यह एक बहुत ही प्रतिष्ठित और गर्व का क्षण है. इसके बाद स्नातकों को मुख्य अतिथि द्वारा डिग्री और मेडल से सम्मानित किया गया.
समारोह में विश्वविद्यालयने (थर्मल-स्ट्रक्चरल एवं कंप्यूटर) साइंस के 9 छात्रों को एम.टेक उपाधि, कंप्यूटर एप्लीकेशन के 22 छात्रों को एमसीए उपाधि, 49 छात्रों को एमबीए उपाधि, विषय (न्यूट्रिशन एवं डाइटिक्स) में 8 छात्रों को एमएससी उपाधि, 6 छात्रों को मेरिटाइम मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा, 35 छात्रों को बीसीए, 66 छात्रों को बीबीए, 57 छात्रों को बीकॉम उपाधि, पत्रकारिता एवं अर्थशास्त्र विषय में 21 छात्रों को बीए, 35 छात्रों को बीएससी, 157 छात्रों को ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी में बैचलर इन वोकेशनल उपाधि, 155 छात्रों को डिप्लोमा एवं 4 छात्रों को पीजी डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट उपाधि से सामनित किया गया.