अखिलेश यादव की यह योजना यूपी में करेगी सपा का उद्धार…
ख़ुशी सिंह
समाजवादी पार्टी मतदाताओं तक पहुंचने के लिए हर दिन नई रणनीति अपना रही है। पार्टी ने 300 यूनिट बिजली मुफ्त पाओ, नाम लिखाओ अभियान शुरू किया है। इसके तहत पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर फार्म भरवा रहे हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दो सप्ताह पहले इस अभियान की घोषणा की थी।
पुरानी पेंशन बहाल करने, नौकरी में उम्र सीमा बढ़ाने, समाजवादी पेंशन फिर से शुरू करने समेत तमाम योजनाओं के साथ समजवादी पार्टी 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा भी कर चुकी है। इस घोषणा को वोटरों तक पहुंचाने के लिए फार्म भरवाने की रणनीति बनाई गई है। अभियान की घोषणा करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यह दावा किया है कि 19 जनवरी से हर कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ के परिवारों के बीच जाकर फार्म भरवा रहा है।
परिवार के जिस मुखिया के नाम से कनेक्शन है, उसके नाम से फार्म भरा जा रहा है। जिन लोगों के पास अभी तक कनेक्शन नहीं है और वे कनेक्शन लेने की योजना बना रहे हैं, उनके राशन कार्ड या आधार कार्ड में लिखे गए नाम फॉर्म में भरा जाएगा। यह सुविधा डिजिटल प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध कराई जाने की बात कही गयी है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बिजली मीटर में भी गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है। सपा की सरकार बनने पर इन शिकायतों को दूर कराया जाएगा। अच्छी कंपनी का मीटर उपलब्ध कराया जाएगा। सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कई जगह से यह शिकायत मिल रही है कि बिजली के बिल तीन माह से रोके गए हैं। इसके पीछे सरकार की चाल है। वह बिजली का बिल बढ़ाकर भेजना चाहती है। जनता के गुस्से से बचने के लिए बिल नहीं भेजा जा रहा है। इसी तरह मकान बनाने के लिए कनेक्शन लेने पर कामर्शियल दर लगाई जाती है। सपा सरकार्र आइ तो इसमें भी सुधार किया जाएगा।
लेखिका जनसंचार छात्रा हैं।