बेहद नाजुक स्थिति में हैं पूर्व राष्ट्रपति, प्रणव मुखर्जी ….
VOB Desk
देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत इन दिनों बहुत ज्यादा ठीक नहीं है। उनकी तबियत लगातार बिगड़ती ही जा रही है। इस समय वे वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं, आज आर्मी रिसर्च एंड रेफ़रल हॉस्पिटल के हवाले से यह जानकारी सामने आई है, कि पूर्व राष्ट्रपति पिछले 16 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। हॉस्पिटल के अधिकारीयों ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के फेफड़ों में संक्रमण हो गया है जिसका इलाज लगातार किया जा रहा है। पिछल दो दिनों से उनके गुर्दे की स्थिति भी ठीक नहीं है। हालाँकि अधिकारियों ने यह जानकारी भी दी कि प्रणव दा का दिल ठीक तरीके से काम कर रहा है और रक्त संचार में भी किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।
फेफड़ों में संक्रमण के बाद से श्री प्रणव मुखर्जी की सेहत ज्यादा खराब ही हो रही है मेडिकल स्पेशलिस्ट की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को तबियत खराब होने पर एक जीवन रक्षक सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था उस समय उनका कोरोना परिक्षण भी हुआ था जिसमे वो पॉजिटिव पाए गये थे।