बैंक ऑफ़ बड़ौदा, मदुरै शाखा में प्रतियोगियों को मिला पुरस्कार….
VOB Desk
आज दिनांक 01.10.2020 को बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय मदुरै में हिन्दी माह के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं हेतु पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रमुख श्री एम पी सुधाकरन द्वारा की गयी । क्षेत्रीय प्रबन्धक ने अपने वक्तव्य में सभी विजेताओं को बधाई दी और क्षेत्र में पहली बार स्टाफ सदस्यों के बच्चों के लिए आयोजित “कविता पाठ” प्रतियोगिता को एक सार्थक पहल बताया । उपक्षेत्रीय प्रबन्धक श्री ए एस प्रसाद और श्री के जे संतोष ने कहा कि तमिलनाडु में नई पीढ़ी के मन में इसी प्रकार राजभाषा के प्रति स्वीकार्यता को बढ़ाया जा सकता है ।
मदुरै क्षेत्र में इस हिन्दी माह अधीनस्थ स्टाफ कर्मियों के लिए हस्तलेखन प्रतियोगिता , निबंध लेखन, पी पी टी प्रतियोगिता एवं इस हिन्दी दिवस 14 सितंबर2020 से लेकर विश्व हिन्दी दिवस 10 जनवरी 2021 हेतु महा ईमेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ ही स्टाफ सदस्यों के बच्चों के लिए “कविता पाठ” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । स्टाफ सदस्यों ने अपने बच्चों के वीडियो बना कर राजभाषा विभाग को साझा किए । इस प्रतियोगिता में नई पीढ़ी का उत्साह देखने लायक है ।
हिन्दी माह के समारोह के अवसर पर वर्ष 2019-2020 में राजभाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यान्वयन हेतु शाखा, व्यक्तिगत और राजभाषा प्रेरक को सुब्रह्मण्य भारती (சுப்பிரமணிய பாரதி ) राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन राजभाषा अधिकारी श्री शक्तिवीर सिंह द्वारा किया गया और औपचारिक समापन श्री चंद्रकांत पांडे , अधिकारी के धन्यवाद के ज्ञापन से हुआ ।
सुदूर दक्षिण में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन सचमुच सराहनीय है । आयोजन समिति को बधाई एवं शुभकामनाएं