गिरेवाँ पर हाथ डालकर, अपनी नाकामियों को छिपाता उत्तर प्रदेश प्रशासन….

Team VOB

लखनऊ: हाल ही में उत्तर प्रदेश के हाथरस में घटित हुई घटना से कौन वाकिफ नहीं होगा, उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस केस में सभी मर्यादाओं, हिन्दू संस्कृति और सभ्यता पर पानी फेर कर मनमानी की है। पहले तो पीडिता के घरवालों की अनदेखी की, मध्य रात्री में पीडिता के शव को जलाया गया जो की हिन्दू संस्कृति के विरुद्ध है। रही सही कसर आज कांग्रेस नेताओं को धकेलकर पूरी कर दी।

पुलिस प्रशासन ने राहुल गाँधी को मारा धक्का….

कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी और प्रियंका वाड्रा आज पीडिता के परिजनिं से मिलने एवं पीडिता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश के हाथरस जा रहे थे बीच रास्ते में ही उनके काफिले को यमुना एक्सप्रेस-वे पर रोका गया, जिसके बाद दोनों नेताओं ने हाथरस की ओर पैदल मार्च शुरू किया। यूपी पुलिस ने उनके मार्च को भी रोक दिया और कांग्रेस के दोनों नेताओं को हिरासत में ले लिया। पुलिस के साथ इस हाथापाई में, राहुल गांधी को धक्का दिया गया और वे जमीन पर गिर पड़े।

फाइल फोटो 

कई शीर्ष नेताओं ने बताया इस घटना को दुखद

एनसीपी प्रमुख शरद पवार और केरल के सीएम पिनाराई विजयन सहित कई नेताओं ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश पुलिस को ठीक उसी तरहआड़े हांथों लिया, जिस तरह से वो सब पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से पेश आये थे, जब वह हाथरस के रास्ते पर थे।

कांग्रेस ने चेताया, पीडिता को न्याय दिलाकर ही रहेंगे….

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कल ही कहा था, कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा सुनिश्चित होने तक संघर्ष करती रहेगी और जब तक सरकार को हिलाकर नहीं जगाया जाता, वह इस मोर्चे पर कुछ नहीं करेगी। हाथरस की ओर यमुना एक्सप्रेसवे पर चलते समय पत्रकारों से बात करते हुए, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिले में 19 वर्षीय दलित महिला के कथित गैंगरेप के लिए ज़िम्मेदारी लेनी होगी और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। अपराध के अपराधियों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *