तो क्या कोरोना की भेंट चढ़ेगा बिहार चुनाव….

Devesh P Singh

वर्ष 2020 की मध्य जुलाई का समय चल रहा है भारत देश कोरोना के चंगुल में बुरी तरह फंस चुका है भारत में इस समय कोरोना संक्रमितों की संख्या आठ लाख से ऊपर जा चुकी है। पिछले दो-तीन दिनों से जिस रफ़्तार से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं उसे देखकर तो ऐसा लगता है कि जुलाई अंत तक हम पंद्रह लाख के स्तर को भी छू लेंगे। वर्ष 2020 में दिल्ली के बाद अब बिहार विधानसभा चुनाव की बारी है, तय समय के अनुसार अक्टूबर महीने के अंत तक बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन इस कोरोना महामारी के चलते बिहार राज्य की स्थिति भी कुछ ठीक नहीं है बिहार की राजधानी पटना में अकेले दो हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और सभी जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित भी यहीं हैं।

कई हाई प्रोफाइल लोग भी हैं चपेट में….

बिहार विधान परिषद् के अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री आवास से जुड़े 60 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसमे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भातीजी भी शामिल है। ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश, राजभवन की सुरक्षा से जुड़े हुए 15 लोग भी कोरोना संक्रमित हैं। बिहार के मुख्य सचिव के दफ्तर से जुड़े पांच लोगों के इस वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अब BJP के 75 नेता एकसाथ कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। इसके आलावा अन्य कई दलों के नेता भी इस वायरस की चपेट में हैं पटना स्थित AIIMS के डॉक्टर्स भी इस वायरस से अपने को बचा नहीं पाए हैं।

क़ानूनी तौर पर चुनाव कार्यप्रणाली में राजनितिक पार्टियाँ नहीं कर सकती हस्तक्षेप….

कानूनी तौर पर चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली में राजनितिक पार्टियाँ किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं। लेकिन इस कोरोना महामारी की आड़ में बिहार की सभी रानीतिक पार्टियाँ अपना-अपना हित साध रहीं हैं, अलग अलग बहाने तलाश कर लडती-भिड़ती पार्टियों ने इसका भी राजनीतिकरण कर दिया है। चुनाव होने के इस मुद्दे को लेकर महागठबंधन एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) अलग-अलग खेमे में बंट गए हैं बिखराव इस कदर है की NDA के एक घटक LJP की राय अपने संगठन के उलट है। महागठबंधन अभी चुनाव नहीं कराने को पुरजोर है जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन चाहता है कि चुनाव तय समय पर हो।

क्या कहना है विभिन्न पार्टियों का….

हम तो हमेशा से तैयार हैं: जदयू

जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है उनकी पार्टी पूरी तरह से तैयार है उन्होंने दलील दी कि हम हमेशा ही जनता के बीच रहकर काम करते हैं इसलिए हमें जनता के बीच जाने के लिए कोई स्पेशल समय नहीं  चाहिए, चुनाव प्रचार को लेकर उनका कहना है कि हमने चुनाव आयोग के समक्ष अपनी बात प्रस्तुत कर दी है, हमारे नेता वर्चुअल संवाद कर रहे हैं।

चुनाव समय पर ही होना चाहिए: बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार का मानना है की चुनाव आयोग चुनाव समय पर ही कराये और हम इसमें हंसी ख़ुशी शामिल होंगे, बीजेपी के प्रचार अभियान को लेकर उनका कहना है कि सभी जिलों में क्षेत्रीय बैठकें हो चुकी हैं और हमारे कार्यकर्ता बूथ स्तर पर अपना काम कर रहे हैं। सिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता सुशील कुमार मोदी ने तो यह भी कह दिया कि जो बच्चा अछे से पढ़ाई नहीं करता वाही इम्तिहान से डरता है।

File Photo

अभी चुनाव उचित नहीं: लोजपा

लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता अशरफ अंसारी का कहना है कि अभी चुनाव का यह उचित समय नहीं है अगर ऐसा होता है की बिहार की आबादी को जान बुझकर खतरे में धकेलने जैसा होगा। हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि अगर चुनावआयोग द्वारा चुनाव समय पर कराया जाता है तो लोक जनशक्ति पार्टी कमर कसकर तैयार रहेगी।  

चुनाव हो लेकिन लोगों को सुरक्षा मुहैया करायी जाय: रालोसपा

NDA के बाकी घटकों की तरह ही रालोसपा भी खुले तौर पर चुनाव न कराने को पक्षधर नहीं दिख रही है पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि चुनाव समय पर ही हों लेकिन लेकिन लोगों को उचित सुरक्षा मुहैया कराई जाय।

 महामारी के इस दौर में चुनाव कराना ठीक नहीं: वामदल

विभिन्न वामदल भाकपा, माकपा व भाकपा माले भी कोरोना के इस दौर में चुनाव न कराने की इ वकालत करती नजर आ रहीं हैं इन पार्टियों का मानना है कि वर्चुअल रैली एवं पोस्टल बैलेट का नया प्रावधान सही नहीं है कुछ तबका इससे वंचित रह जायेगा।

जान रहेगी तो चुनाव होते रहेंगे: जाप (JAP)

विपक्ष पार्टियों में से सबसे अधिक सक्रिय रहने वाली जन अधिकार पार्टी लोकतान्त्रिक के राष्ट्रिय महासचिव एजाज अहमद ने कहा है कि चुनाव से ज्यादा जरुरी अभी लोगों की जान है अगर हमारे लोग सुरक्षित रहेंगे तो चुनाव कभी भी संपन्न कराया जा सकता है। भाजपा पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि वर्चुअल मोड में छोटी-छोटी पार्टियाँ कैसे चुनाव लड़ पाएंगी।

यह समय चुनाव के लिए उपयुक्त नहीं: राजद

बिहार की मुख्य विपक्ष पार्टी “राष्ट्रिय जनता दल” प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राष्ट्रिय जनता दल अभी चुनाव से पूरी तरह से इनकार कर रही है यह अमे चुनाव कराने का नहीं है। तेजस्वी यादव पहले भी कह चुके हैं कि यदि इस समय चुनाव होता है तो चुनाव कराने वालों की श्रेणी में सबसे अंतिम व्यक्ति मैं ही रहूंगा।

हालात संभालना जरुरी, चुनाव नहीं: कांग्रेस

विधान परिषद से कांग्रेस के सदस्य प्रेमचंद्र मिश्र ने कांग्रेस पार्टी की राय बताई उनका कहना है कि ये हालात चुनाव कराने लायक तो बिल्कुल भी नहीं हैं, उनका मानना है कि चुनाव काराना चुनाव योग का विशेषाधिकार होता है इसलिए चुनाव आयोग को एक पहल करते हुए सर्वप्रथम सभी दलों के निर्णय को लेना चाहिए तत्पश्चात इस ओर कदम बढ़ना चाहिए।    

कोरोना काल में राष्ट्रीय पार्टी एवं क्षेत्रीय पार्टियों की इस जुदा राय को देखते हुए अभी यह सुनिश्चित कर पाना मुश्किल होगा कि बिहार  विधानसभा चुनाव की यह सुगबुगाहट जारी रहेगी या थम जायेगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *