अब IIMC के महानिदेशक होंगे प्रो.संजय द्विवेदी….

Sumit Singh Vishen

दिल्ली: (IIMC) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन को नया महानिदेशक मिल गया है। संस्थान के पूर्व महानिदेशक केजी सुरेश का कार्यकाल खत्म होने के बाद लंबे समय से महानिदेशक का पद खाली थी। इस को ध्यान में रखते हुए बुधवार को कार्मिक मंत्रालय के आदेशानुसार  प्रोफेसर संजय द्विवेदी को IIMC का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। अपॉइंटमेंट कमेटी ऑफ कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा सीधी भर्ती के आधार पर अगले तीन वर्षों के लिए प्रोफेसर द्विवेदी को आईआईएमसी में नियुक्ति की मंजूरी दी गयी है। इसके साथ ही इस विषय में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को आवश्यक सूचना दी गई है।

अभी प्रो. संजय द्विवेदी एमसीयू भोपाल के कार्यकारी कुलपति हैं….

वर्तमान में प्रो. द्विवेदी एशिया के प्रथम पत्रकारिता विश्वविद्यालय, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में कार्यकारी कुलपति के पद पर कर्तव्यनिष्ठ हैं, वे फरवरी-2009 में विश्वविद्यालय से जुड़े थे। विश्वविद्यालय में उन्होंने विभागाध्यक्ष एवं कुलसचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी कार्य किया है। और उन्होंने अब तक 25 पुस्तकों का लेखन और संपादन भी किया है।

प्रिंट मीडिया कई के संस्थानों में दी हैं सेवाएं….

उन्होंने दैनिक भास्कर, हरिभूमि, नवभारत, स्वदेश, इंफो इंडिया डाट काम और छत्तीसगढ़ के पहले सेटलाइट चैनल जी-24 छत्तीसगढ़ जैसे मीडिया संगठनों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली। मुंबई, रायपुर, बिलासपुर और भोपाल में लगभग 14 साल सक्रिय पत्रकारिता में रहने के बाद प्रो. द्विवेदी शिक्षा क्षेत्र से जुड़े।

प्रो. द्विवेदी 12 वर्षों से नियमित जनसंचार के सरोकारों को केंद्रित पत्रिका ‘मीडिया विमर्श’ के कार्यकारी संपादक भी हैं। वे विभिन्न विश्वविद्यालयों की अकादमिक समितियों एवं मीडिया से संबंधित संगठनों में सदस्य एवं पदाधिकारी भी हैं।

MCU के कुछ छात्रों के साथ प्रो.संजय द्विवेदी

छात्रों के बीच सदैव लोकप्रिय रहे हैं प्रो. द्विवेदी….

जनसंचार के विभागाध्यक्ष रहते हुए और कुलसचिव के रूप में भी उन्होंने सदैव विद्यार्थियों के हित में अच्छे निर्णय लिए हैं।  प्रो. द्विवेदी 10 वर्ष से अधिक समय तक विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के अध्यक्ष भी रहे हैं। जनसंचार विभाग में प्रोफेसर संजय द्विवेदी की चहल कदमी अक्सर छात्रों के मध्य रहती थी और कोई भी छात्र उनसे बेझिझक कभी भी कहीं भी बात कर सकता है।

इस कमिटी की सिफारिश रही है….

IIMC के महानिदेशक पद के लिए जिस पांच सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया था उसमें एएनआई के सीईओ संजीव प्रकाश, पूर्व पत्रकार कंचन गुप्ता और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के सलाहकार, अशोक कुमार टंडन I & B सचिव अमित खरे और प्रेस सूचना ब्यूरो के महानिदेशक, के.एस. धतवालिया मौजूद रहे।

अपने दादा की याद में करते हैं आयोजन….

प्रो. द्विवेदी हर वर्ष अपने दादा बृजलाल द्विवेदी की याद में 04 फरवरी को बृजलाल द्विवेदी अखिल भारतीय साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान का आयोजन करते हैं। प्रो. संजय द्विवेदी बताते हैं कि यह पुरस्कार प्रतिवर्ष हिंदी की साहित्यिक पत्रकारिता को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *