और ज़िंदगी सरफ़राज़ को धोखा दे गयी….

VOB Desk

नहीं रहे पर्दे पर धोनी को जीने वाले! एक शानदार दमदार टैलेंटेड शख्सियत जिसने कम उम्र में एक छोटे से शहर से सफर तय कर मुंबई तक अपनी यात्रा तय की। सुशांत सिंह राजपूत बिहार के पटना में जन्मे और पटना के सेंट केरेंस स्कूल से पढ़ाई कर उनका परिवार वर्ष 2000 में दिल्ली आ गया जहां उन्होंने हंसराज मॉडल स्कूल से अपनी शिक्षा पूरी की इसके बाद Delhi College of Engineering से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। सुशांत सिंह राजपूत  ने 11 इंजीनियरिंग एग्जाम पास किए हालांकि मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमाने के लिए मुंबई आ गए।

स्वनिर्मित कलाकार….

मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत की शुरुआत एक बैक डांसर के रूप में हुई इसके बाद धीरे-धीरे छोटे पर्दे की दुनिया में कदम रखा। टीवी में उनका पहला धारावाहिक एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलिफिल्म्स ‘किस देश में है मेरा दिल’ था। इसके बाद ज़ी टीवी के सुप्रसिद्ध सीरियल पवित्र रिश्ता में मानव के किरदार से शोहरत हासिल हुई फिर वही से उनकी किस्मत का सितारा चमकते हुए बॉलीवुड तक आ पहुंचा। उनकी शुरुआत काई पो छे फिल्म से हुए जिसमें उनकी किरदार की बहुत तारीफ हुई।

(फिल्म सोनचिरिया के एक द्रश्य में सुशांत सिंह राजपूत)

लेकिन अभी कामयाबी तो मिलना बाकी थी, सुशांत सिंह राजपूत ने भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफलतम कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में अपने अभिनय की छाप छोड़ी। जिसने उनको बुलंदियों तक पहुंचा दिया। यह उनके करियर की सबसे सफलतम फिल्मों में से एक रही। उनकी धमाकेदार एक और फिल्म रही जिसने दर्शकों की तालियां बटोरी यह थी फिल्म छिछोरे! फिल्म छिछोरे में अपने किरदार के रूप में वह कहते हैं… “दूसरों से हार कर लूज़र कहलाने से कहीं ज़्यादा बुरा है खुद से हार कर लूज़र कहलाना” लेकिन आज वही शख्स  जिंदगी से हार गया। उनकी अन्य फिल्म जैसे शुद्ध देसी रोमांस, पीके, सोनचिरैया, डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी, केदारनाथ नेटफ्लिक्स की सीरीज ड्राइव, राब्ता आदि फिल्में जिन्होंने दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।

हालांकि यह वर्ष किसी भी रूप में अच्छा नहीं रहा भारतीय सिने जगत की बात की जाए तो ऐसा लगता है कि सिने जगत के कलाकारों को किसी की नजर लग गई हो। ऋषि कपूर, इरफान खान, संगीतकार वाजिद खान, रेडी फिल्म के एक्टर मोहित बघेल आदि कलाकारों ने अंतिम सांस ली।

सुशांत सिंह राजपूत ने अपने Instagram पर अंतिम पोस्ट शेयर की थी जिसमे उन्होंने अपनी माँ के साथ एक तस्वीर को साझा किया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *