उत्तरप्रदेश के वायरस मुक्त स्टार्टअप से मिलिए…
VOB Desk
लखनऊ। Quick Doorstep आपके घरों तक सब्ज़ियां व फल की डिलीवरी करने वाला एक स्टार्टअप हैं। यह लखनऊ के इंजीनियरिंग, MBA किये हुए युवाओं की एक टीम का एक साझा प्रयास है। कोरोनाकाल में एक नए उद्यमी के लिए व्यवसाय शुरू करना बहुत ही चुनौतीपूर्ण रहा। लोगों को अच्छी तरह से पता हैं कि कोरोना वायरस से खुद को बचाने के लिए सबसे अच्छा तरीका हाथ धोना है, फिर भी ऐसे में लोगों को यह दुविधा रहती कि क्या जो हम सब्ज़ियां एवं फल खरीद रहे है वह वायरस मुक्त हैं या नहीं। Quick Doorstep ने आपकी इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए इसका हल निकाला और अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ काम करना शुरू किया, जैसे ही Quick Doorstep यहाँ कोई Order आता है उस पर बारीकी से नज़र रखी जाती है और यह सुनिश्चित किया जाता कि आपके घर ताजा और सैनिटाइज्ड सब्ज़ियां एवं फल पहुंचें। इस प्रक्रिया को करते समय हर चरण में Quick Doorstep टीम आपके स्वास्थ्य की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं।
स्टार्टअप की शुरूआत मई 2020 में हुई, अभी तक 500 से अधिक ऑर्डर डिलीवर किए जा चुके हैं। Quick Doorstep उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा स्टार्टअप जो कि सब्जियों को 2 बार कीटाणु रहित बनाने के लिए 100% रासायनिक-मुक्त UV-C कीटाणु शोधन प्रणाली का प्रयोग करता है। सब्ज़ियों को 2 बार साफ किया जाता है। पहली दफा मंडी से ताजी सब्ज़ी खरीदने के बाद सभी सब्जियों को साफ किया जाता है, दूसरी दफा जब आप ऑर्डर देते हैं तब ऑर्डर भेजने से पहले सब्जियों को कीटाणुरहित किया जाता है। हर बार कीटाणु शोधन के चक्र में 10 मिनट लगते हैं। इतना ही नहीं… डिलीवरी बॉय समेत Quick Doorstep की पूरी टीम का दिन में कई बार और डिलीवरी करने से पहले प्रत्येक व्यक्ति के तापमान की जाँच की जाती है साथ ही Quick Doorstep का स्टाफ नियमित रूप से अपने आप सैनिटाइज करता है।
स्टार्टअप का उद्देश्य मुनाफा कमाने के बजाए समाज के लिए भलाई का काम करना है। अत्याधुनिक स्वच्छता प्रक्रिया के बावजूद इस स्टार्टअप की शुरूआत करने वाली टीम ने यह सुनिश्चित किया है कि उनकी वस्तुओं लागत कम हो, लेकिन गुणवत्ता में किसी प्रकार से कोताही नहीं बरती जायेगी। वर्तमान में अभी दैनिक आवश्यकताओं से संबंधित सामान जैसे फल, सब्ज़ी की डिलीवरी आपके घर तक की जा रही है।
वॉक्स ऑफ भारत से बात करते हुए Quick Doorstep के प्रबंधन ने बताया कि जल्द ही हम कई अन्य वस्तुओं को जोड़कर अपनी इस सूची का विस्तार करेंगे और साथ ही निकट भविष्य में लखनऊ से निकलकर उत्तर प्रदेश शहरों में अपनी सेवाएं लोगों तक पहुंचाएंगे। अगर आप लखनऊवासी है या आपके मित्र, सगे-सम्बन्धी लखनऊ में रहते हैं तो बेझिझक आर्डर एवं अधिक जानकारी के लिए आप 7400666633 संपर्क कर सकते हैं।
#good services provided by quickdpprstep
#touchfree
#virusfree
#uvsanatized