क्या ये एप भी होंगे पाबंदी का शिकार….

रजत सिंह

भारत सरकार ने चाइना से संबंध रखने वाले 59 ऐप पर पाबंदी लगाने का फैसला किया है। सरकार ने कहा है कि कई समय से इन एप्स के खिलाफ लोगों की शिकायतें आ रही थी कि प्राइवेसी और डेटा की सुरक्षा को लेकर यह ऐप किसी भी प्रकार की सावधानी नहीं बरत रहे थे।

भारत सरकार ने यह भी बताया है IT एक्ट की धारा 69A के मुताबिक यह एप्प भारत की सुरक्षा और एकता के लिए खतरा है। साथ ही कहा है कि कुछ एंड्रॉयड यूजर्स एवं आईओएस यूजर्स लगातार इस बार की है इस बात की शिकायत कर रहे थे की यह ऐप अवैध रूप से डाटा चोरी कर रहे थे। भारतीय साइबर क्राइम कोआर्डिनेशन सेंटर के मुताबिक लगातार इस प्रकार की सूचनाएं हमारे पास आ रही थी।

इन एप्लीकेशन में भी है बाहर की हिस्सेदारी….

Ola- ओला जो की जानी-मानी कैब सर्विस कंपनी है इसमें चाइना की एक कंपनी द्वारा तकरीबन 500 मिलियन डॉलर का निवेश किया गया।

Paytm- पेटीएम जोकि तकरीबन भारत के हर एक गांव, शहर, कस्बे और हर गली, नुक्कड़ पर पेटीएम का टैग पाया जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि चाइनीस कारोबारी अलीबाबा एवं सॉफ्टबैंक द्वारा करीब $420 मिलियन का निवेश पेटीएम में किया गया है।

Zomato- जोमाटो जो कि भारत के हर एक शहर में ऑनलाइन फूड डिलीवरी करती है वह भी चाइनीस कारोबारी से अछूती नहीं है। जोमाटो में चाइनीस कंपनी के द्वारा करीब 200 मिलियन डॉलर का निवेश है।

Swiggy- स्विगी का भी हाल वही है जो जोमाटो, पेटीएम और ओला का है इसमें भी तकरीबन चाइनीस कंपनी द्वारा 500 मिलियन डॉलर का निवेश किया गया है।

Big Basket- बिग बास्केट जिसका विज्ञापन सुपरस्टार शाहरुख खान किया करते हैं। बिग बास्केट कुछ ही समय में ऑनलाइन घरेलू उत्पादों के लिए एक बढ़िया प्लेटफार्म बना अभी हाल ही में लॉकडाउन के चलते बिग बास्केट भारत के बड़े शहरों में लोगों का सहारा बना। इसमे चीन के कारोबारी अली बाबा का लगभग 250 मिलियन डॉलर का निवेश है।

Byju’s- Byju’s जोकि भारत में सबसे बड़े ई लर्निंग प्लेटफॉर्म के रूप में उभर कर सामने आया है इस ऐप के जरिए देश में होने वाली बड़ी-बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी की जाती है अचंभे की बात यह है कि इस प्लेटफार्म पर भी चीन का दबदबा साफ देखा जा सकता है।चीन के कारोबारी द्वारा लगभग 50 मिलीयन डॉलर का निवेश इस प्लेटफार्म के जरिए भारत में किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *