कोरोना काल के अनोखे शब्द….
Team VOB
बीते कुछ महीनों में हममें से अधिकतर लोगों की जिन्दगी स्थिर सी हो गयी थी, कोरोना के चलते हम सब अपने-अपने घरों में या फिर कहीं भी एक निश्चित जगह पर ठहर गए। इस दौरान कुछ ऐसे शब्द प्रचलन में आये, जो हमने पहले कभी सुने ही नहीं थे। इनमे से कुछ शब्दों जैसे lockdown, Isolation, Quarantine इत्यादि का अर्थ तो अच्छे से समझ में आ गया लेकिन कुछ शब्द ऐसे भी हैं जो आज तक समझ से परे हैं। Voxofbharat (वॉक्स ऑफ़ भारत) ऐसे ही कुछ शब्दों के अर्थ आपके सामने लाया है जो आपने पहले सुने होंगे….
Covidiota-
यह शब्द ऑनलाइन संचार माध्यमों की देन है, अगर इस शब्द को हम ध्यान से देखें और संधि-विच्छेद करें तो पायेंगे Covidiota मुख्यतः दो शब्दों से मिलकर बना है covid और idiot । माने यह शब्द उन लोगों के लिए लागू किया जा सकता है, जो लॉकडाउन नियमों का पालन नहीं कर रहे, जैसे कि जो लॉकडाउन के समय में भी दोस्तों से मिल रहे हैं, पार्टी कर रहे हैं, या खाने-पीने की चीजों को साझा कर रहे हैं। इस शब्द की उत्पत्ति ठीक वैसे ही हुई है जैसे उत्तर भारत में इस तरह के लोगों को सिर्री, थेथर, बौंग, बौड़म, इत्यादि शब्दों से नवाजा जाता है।
Coronaspeck–
कोरोनास्पेक जर्मन भाषा का एक प्रचलित शब्द है, kummerspeck (कुमरस्पेक) जिसका अर्थ उस बढे हुए वजन से है जो आप तनाव के रहते ज्यादा खाना खाने से बढाते हैं। जर्मन भाषाई विशेषज्ञ बताते हैं यह शब्द बेवॉर्स्ट (सॉसेज) में पाए जाने वाले बेकन की तरह पोर्क वसा को संदर्भित करने के लिए किया जाता है। लेकिन अब कोरोना काल में हम इसको लॉकडाउन में बढ़ने वाले वजन से जोड़कर देखा जा रहा है इसीलिये कोरोना और स्पेक को मिलाकर नाम दिया गया है कोरोनास्पेक।
Hamsterkauf-
यह शब्द मुख्यतः दो जर्मन शब्दों को सम्मलित करके बनाया गया है hamster और kauf । जर्मन सुपर मार्किट में हमलावरों की तुलना hamster से की जाती है, जो अपने पूरे गाल को भरकर सर्दियों के लिए भोजन का स्टॉक करते हैं। और kauf का अर्थ होता है खरीदना। अर्थात कोरोना काल में खरीददारी के तरीके को Hamsterkauf नाम दिया गया। हम सबने भी शायद देखा ही होगा किस तरह लॉक-डाउन की आहट होते ही लोगों ने अपने अपने घरों में खाने-पीने से लेकर अन्य वस्तुओं का स्टॉक लगा लिया था।
Coronials –
सही मायनों में यह शब्द सोशल मीडिया की देन है। जिस तरह हम 21वीं सदी में पैदा होने वाले लोगों के लिए मिलेनिअल्स शब्द प्रयोग करते हैं। ठीक उसी तरह कोरोना वायरस आने के नौ महीने बाद जन्म लेने वाले बच्चों के लिए कोरोनिअल्स शब्द ईजाद किया गया है। चूँकि विश्व स्वास्थ्य संगठन का ऐसा अनुमान है कि इस साल के अंत या अगले वाढ की शुरुआत तक पूरे विश्व में काफी अधिक बच्चे पैदा होंगे, इन बच्चों के लिए कोरोनिअल्स शब्द प्रयोग किया जायेगा।
Immunity Passport–
वो लोग जो कभी कोरोना पॉजिटिव हुए और उपचार के बाद ठीक हो गये, उनके लिए कुछ देश एक रिस्क फ्री सर्टिफिकेट बनाने की योजना बना रहे हैं इस सर्टिफिकेट को ही इम्युनिटी पासपोर्ट का नाम दिया गया है। कोरोना से ठीक हुए इन लोगों के लिए ऐसा माना जा रहा है कि इन लोगों में एंटीबॉडीज पर्याप्त मात्रा में विकसित हो चुका है और ये लोग रिइन्फेक्शन से सुरक्षत हैं अतः ये लोग जिन्दगी के ट्रैक पर वापस आने में सक्षम हैं।
Flatting the curve–
फ्लेटिंग द कर्व से आशय बीमारी के फैलाव की दर में कमी से है, कोरोना के विभिन्न आम्कदों को यदि हम ग्राफ पर देखेंगे तो पायेंगे कि यह एक Curve कर्व सा बन रहा है, और यह कर्व कोरोना के बढ़ते हुए मरीजों की संख्या को दर्शाता है, यदि इस कर्व को दबाया जाय तो ऐसा दिखेगा जैसे कोरोना के मरीज अब कम हो रहे हैं, इसीलिए इस कर्व को फ्लैट यानी कि सपाट करने की बात की जा रही है।
Zoom Bombing-
वीडिओ कांफ्रेंसिंग के लिए इस शब्द का प्रयोग किया गया आम तौर पर जब हम विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग करते थे तो बहुत ही कम मात्रा में लोग इस कांफ्रेंस में रहा करते थे, कोरोना काल में चूँकि शारीरिक दूरी बनाने की बात की गयी जो कि आवश्यक भी थी इस दौरान आवश्यक मीटिंगों को पूर्ण करने के लिए Zoom application का प्रयोग किया गया।
Quaranbaking-
कुछ लोग तो क्वारंटाइन के समय में संगरोधक बना रहे थे, और कुछ लोग दूसरों को इस तरह की विचित्रता में आराम खोज रहे थे। इस दौरान यह शब्द Quaranbaking भी ट्विटर ट्रेंडिंग में पाया गया, इस शब्द का अर्थ इसमें साफ़ साफ़ जाहिर हो रहा है। Quaranbaking का अर्थ क्वारंटाइन के दौरान की बैंकिंग प्रणाली से है।