बिहार का प्रतिष्ठित सिमुलतला विद्यालय इस बार हुआ ‘फेल’

देवेश पी. सिंह

बिहार के तमाम छात्रों का इंतज़ार ख़त्म हुआ, बिहार बोर्ड ने 10वीं के परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। आपको बता दें वर्ष 2019-2020 सत्र के लिए लगभग 15 लाख 30 हजार परीक्षार्थियों ने इस बार परीक्षा दी थी। इस बार राज्य में 10वीं परीक्षा में “जनता हाई स्कूल, रोहतास” के छात्र हिमांशु राज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, हिमांशु राज रोहतास जिले के ही रहने वाले हैं।

पिछले 6 वर्षों में यह दूसरी बार है जब बिहार की शान माने जाने वाले “सिमुलतला आवासीय विद्यालय” जमुई के छात्रों ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। बिहार का नेतरहाट स्कूल (झारखण्ड) कहे जाने वाले सिमुलतला विद्यालय के बारे में यह कयास लगाये जा रहे थे कि इस वर्ष यह स्कूल अपने पिछले रिकार्डों को तो जरुर तोड़ेगा, इसीलिए छात्रों के साथ-साथ यह इम्तिहान सिमुलतला विद्यालय के लिए भी अहम बताया जा रहा था।

दरअसल सिमुलतला आवासीय विद्यालय बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्टों में से एक रहा है। वर्ष 2010 में इस विद्यालय की स्थापना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की थी, इस विद्यालय में पूरे प्रदेश भर के मेधावी छात्र-छात्राएं एक निश्चित प्रक्रिया के तहत दाखिला पाते हैं, विद्यालय में प्रवेश पाने के लिए छात्रों को एंट्रेंस टेस्ट से गुजरना होता है।

सिमुलतला विद्यालय का अब तक का सफ़र

इस विद्यालय की नींव पड़ने के 5 वर्ष के बाद 2015 में यहाँ के छात्रों ने बिहार बोर्ड में अपना परचम लहराया, वर्ष 2015 में बिहार बोर्ड की तरफ से जारी की गयी टॉप 30 छात्रों की लिस्ट में सभी छात्र सिमुलतला विद्यालय के ही थे, वर्ष 2015 स्कूल के कटिहार से कुणाल जिज्ञासु व नालंदा के छात्र नीरज रंजन ने 97.40 % प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप स्थान हासिल किया और यह अब तक का बिहार बोर्ड का सर्वाधिक प्राप्तांक था।

वर्ष 2016 में पुनः इसी विद्यालय की दो छात्राओं बबीता कुमारी और तृषा तन्वी ने 96.6 % प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से टॉप किया था। वर्ष 2017 में सिमुलतला विद्यालय हैट्रिक लगाने से चूक गया इस वर्ष लखीसराय के गोविन्द सिंह हाई स्कूल के छात्र प्रेम कुमार ने 93% प्रतिशत अंकों के साथ राज्य टॉप किया था और सिमुलतला की छात्रा भव्या कुमारी दूसरे स्थान पर रहीं थीं।

वर्ष 2018 में पुनः सिमुलतला के छात्रों ने मैदान मारा और टॉपर की लिस्ट में पहले तीन स्थानों पर इस विधालय की ही छात्राएं थीं एवं इसके साथ साथ बिहार राज्य के टॉप 23 छात्रों में से 16 छात्र सिमुलतला विद्यालय के ही थे। वर्ष 2019 में हाईस्कूल की परीक्षा में टॉप करने वाला छात्र सावन-राज सिमुलतला विद्यालय के ही थे सावन-राज ने 2015 में 97.2% अंक हासिल किये थे।

इस वर्ष कहाँ खड़ा है, सिमुलतला विद्यालय

वर्ष 2020 का बिहार बोर्ड का हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम आपके सामने है, इस वर्ष टॉप 10 में भी सिमुलतला आवासीय विद्यालय का कोई छात्र नहीं है, राज्य में प्रथम स्थान हिमांशु राज, “जनता हाई स्कूल तेनौज, रोहतास” ने प्राप्त किया है हिमांशु राज ने 500 में से 481 अंक यानी कि 96.20 % अंक हासिल किये हैं और इस वर्ष सिमुलतला विद्यालय का छात्र 17वें स्थान पर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *